In Pics: ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो से लेकर 'उमराह' करने तक, साल 2022 शाहरुख ख़ान के नाम
ब्लॉकबस्टर कैमियो - शाहरुख खान ने इसी साल आई आर. माधवन की 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट', रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो कर फैंस को बड़ी ट्रीट दी थी.
फिल्म अनाउंसमेंट- एक्टर की फिल्म ‘पठान’ अगले साल रिलीज होने वाली है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शाहरुख ने इसकी रिलीज डेट के साथ फैंस को इस साल अपने दो और प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी. जिसमें से एक राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ है.
पठान टीज़र- ये साल शाहरुख और उनके फैंस के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि एक्टर ने अपने बर्थडे पर फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज किया था. जिसे दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला. फिल्म में शाहरुख दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे.
उमराह और वैष्णो देवी जाना – एक्टर इसी साल ‘डंकी’ की शूटिंग पूरी करने के बाद मक्का में उमराह के लिए गए थे. वहीं हाल ही में वैष्णो देवी में दर्शन करते हुए नजर आए. जिसके बाद फैंस एक्टर से काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
‘बेशरम रंग’ गाना - इसके साथ ही हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशरम रंग’ भी हाल ही में रिलीज किया गया है. जिसकी वजह से शाहरुख खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.