Sara Ali Khan Photos: जिम से निकलते हुए मस्तानी चाल चलती दिखीं सारा अली खान, जानिए एक्ट्रेस का फिटनेस फंडा
बॉलीवुड एक्टर सारा अली खान की दिन की शुरुआत जिम में हैवी वर्कआउट करके होती है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए खूब मशक्कत करती हैं.
हाल ही में मीडिया के कैमरों ने सारा अली खान को जिम से निकलते हुए स्पॉट किया है. इस दौरान सारा काफी एक्टिव मूड में नजर आई हैं.
वायरल हो रही तस्वीरों में सारा अली खान आज मस्तानी चाल चलती देखी गई हैं. मीडिया के सामने पोजेस देते हुए सारा ने अपनी किलर स्माइल दिखाई है.
सारा को रोजाना जिम जाते देख उनके लाखों चाहने वाले फिटनेस के लिए मोटिवेट होते हैं.
सारा अपने फैंस के लिए भी अपना फिटनेस मंत्रा शेयर करती हैं. साथ ही अपनी स्ट्रिक्ट डाइट का रूटीन भी फैंस को अक्सर बताती नजर आती हैं.
यह बात आप तो अच्छे से जानते हैं कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सारा ओवर वेट हुआ करती थीं. लेकिन एक्ट्रेस बनने के जज़्बे की वजह से सारा ने अपने फिजिक पर खूब काम किया.
सारा की मेहनत का फल आप सबके सामने हैं. आज सारा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं. उनकी खूबसूरती, उनकी अदाएं फैंस को अक्सर दीवाना बनाती नजर आती हैं.