बॉलीवुड के वो सितारे जिन्हें होली खेलना बिल्कुल नहीं पसंद, लिस्ट में करीना से लेकर रणवीर का नाम है शामिल
एक्टर टाइगर श्रॉफ नेचर से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें इसे नुकसान पहुंचाने वाले होली के रंगों से परेशानी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर ने कई सालों से होली नहीं खेली है.
एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी होली खेलना नहीं पसंद करती हैं. उन्हें लगता है कि स्किन पर जब रंग लग जाते हैं तो उन्हें छुड़ाना बहुत मुश्किल वाला काम है और इससे इरिटेशन होती है.
एक्ट्रेस श्रुति हासन को होली वाले दिन रंग खेलना नहीं पसंद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रुति ने एक बार बताया था कि होली पर पानी की बर्बादी उन्हें नहीं पसंद. खासकर नेचर को भी नुकसान पहुंचता है जो सही नहीं है.
रणबीर कपूर को रंगों से दूर रहना पसंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर को रंग सूट नहीं करते हैं और फिल्म ये जवानी है दीवानी में 'बलम पिचकारी' की शूटिंग के समय काफी परेशानी हुई थी.
कृति सेनन अपने स्किन को लेकर काफी सचेत रहती हैं. उन्होने बताया था कि बचपन में वो होली खेलती थीं लेकिन बाद में उन्हें रंगों से परहेज करना पड़ा. जिस फील्ड में वो हैं वहां स्किन को सही रखना जरूरी है और कैमिकल वाले रंगों से वो दूर रहना पसंद करती हैं.
रणवीर सिंह को आपने कई फिल्मों में होली खेलते देखा होगा. लेकिन असल जिंदगी में वो होली नहीं खेलते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर को होली खेलने के बाद उसे छुड़ाने से डर लगता है.
जॉन अब्राहम भी होली खेलना पसंद नहीं करते हैं. सभी जानते हैं कि जॉन को प्रकृति से बहुत प्यार है और उन्हें लगता है कि होली के रंग प्रकृति की खूबसूरती को बर्बाद करते हैं. साथ ही इस दिन पानी की भी बहुत बर्बादी होती है. वो इसमें शामिल नहीं होना चाहते.
साल 1986 में राज कपूर के निधन के बाद से करीना कपूर ने होली नहीं खेली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपूर खानदान की होली इंडस्ट्री में काफी फेमस हुआ करती थी. राज कपूर के निधन के समय करीना करीब 6 साल की थीं और उसके बाद से आज तक होली नहीं खेलीं.