In Pics: जब बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार को आने लगे थे सुसाइड के ख्याल, जानिए हैरान कर देने वाली वजह
राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी शानदार फिल्मों के लोग आज भी फैन हैं. कहा जाता है कि काका के लिए उनकी फीमेल फैन्स में इस कदर दीवानगी थी कि वो जहां से गुजरते थे महिलाएं उस रास्ते की धूल से अपनी मांग भर लेती थीं.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना के जीवन में कामयाबी के बाद एक ऐसा भी दौर आया था जब काका अपनी जिंदगी को खत्म कर देना चाहते थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद अपने इस दौर के बारे में खुलकर बात की थी.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना के जीवन में कामयाबी के बाद एक ऐसा भी दौर आया था जब काका अपनी जिंदगी को खत्म कर देना चाहते थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद अपने इस दौर के बारे में खुलकर बात की थी.
करीब-करीब उस दौर की हर एक्ट्रेस के साथ राजेश खन्ना ने कोई ना कोई सुपरहिट फिल्म बॉक्स ऑफिस को दी थी. लेकिन वक्त के साथ ही उनके करियर का ढलान भी शुरू हुआ. ये उस वक्त की बात है जब अमिताभ बच्चन का सितारा चमकने लगा था और काका का करियर ग्राफ नीचे जा रहा था. एक के बाद एक राजेश खन्ना की 7 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं.
दरअसल राजेश खन्ना ने एक वक्त में लगातार 15 हिट फिल्में दी थीं. यही वजह थी कि स्टारडम का नशा उनके सिर चढ़कर बोलने लगा और वो शराब के नशे में भी डूबने लगे. लेट नाइट पार्टीज और शराब की वजह से उनके पारिवारिक रिश्तों में भी असर पड़ने लगा और मैरिड लाइफ भी खतरे में आ गई थी.
राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया संग शादी की थी. रिश्तों में तनाव की वजह से डिंपल राजेश खन्ना का घर छोड़कर अपने पिता के घर रहने लगी थीं. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए राजेश खन्ना ने कहा था कि, ‘अगर मैं उस वक्त अपने आप को डिंपल के हवाले कर देता तो शायद वो सबकुछ संभाल भी लेती..लेकिन तब हर दिन मेरा आत्मविश्वास गिरता जा रहा था और मैं खुदकुशी के बारे में सोचने लगा था. बता दें कि राजेश खन्ना का 69 साल की उम्र में लीवर इन्फेक्शन की वजह से निधन हो गया था.