बॉलीवुड किस्सा: भाई की इस खूबसूरत हीरोइन पर दिल हार बैठे थे बॉबी देओल...पांच साल किया डेट, लेकिन फिर पलभर में तोड़ दिया रिश्ता, जानें वजह
बॉबी देओल सुपरस्टार और बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के बेटे हैं. यही वजह है कि बॉबी ने भी अपना करियर फिल्मों में बनाया. फिल्म बरसात से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था और पहली ही फिल्म से बॉलीवुड पर छा गए थे. इसके बाद एक्टर कई हिट फिल्मों में नजर आए.
लेकिन इसी बीच उनकी मुलाकात एक्ट्रेस नीलम कोठारी से हो गई और वो उनकी खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठे. देखते ही देखते नीलम भी बॉबी को चाहने लगे और दोनों रिलेशनशिप में आ गए.
फिर बॉबी देओल और नीलम की लव स्टोरी पांच साल तक चली, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. कहा जाता है कि इसके पीछे की वजह बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र हैं.
दरअसल धर्मेंद्र एक सुपरस्टार होने के साथ-साथ फैमिली मैन भी थे. ऐसे में वो नहीं चाहते थे कि उनका बेटे किसी एक्ट्रेस से शादी करे. बस फिर क्या था बॉबी देओल ने अपने पिता का मान रखा और पलभर में नीलम से पांच साल का रिश्ता तोड़ लिया.
बॉबी देओल से दूर होने के बाद नीलम का दिल एकदम टूट चुका था. लेकिन उन्होंने मूव ऑन किया और इंडस्ट्री में खूब फिल्में की. वहीं बॉबी ने भी नीलम से दूर होने के बाद साल 1996 में तान्या आहूजा से शादी कर ली.
बॉबी देओल की वाइफ तान्या आहूजा बेहद खूबसूरत हैं. वो एक बिजनेसवुमन है. आज ये कपल दो बेटों के पेरेंट्स हैं.
शादी के सालों बाद भी बॉबी और तान्या के बीच बेशुमार प्यार है. जो वक्त-वक्त पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिलता है.