Bollywood Kissa: जब शाहरुख खान को पीटना गुलशन ग्रोवर को पड़ा था भारी, नहीं मिल पाया था वीजा
गुलशन ग्रोवर ने विलेन के किरदार में कई यादगार भूमिका निभाई है. लेकिन आज हम आपको उनके और शाहरुख खान से जुड़े एक बेहद दिलचस्प किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपने शायद ही कभी सुना होगा.
दरअसल, गुलशन ग्रोवर जब एक बार ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के शो में पहुंचे थे. उन्होंने बताया था कि शाहरुख खान को पीटने की उन्हें बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ी थी.
गुलशन ने बताया था, शाहरुख खान को मारने की वजह से उन्होंने अपना मोरक्को का सिंगल डे वीजा खो दिया था. एक्टर ने आगे बताया कि, “ मुझे एक बार मोरक्को का सिंगल-डे वीजा चाहिए था. इसलिए मैं उसके लिए एक महिला अधिकारी के पास पहुंचा और जब मैंने उनसे पूछा कि क्या आप मुझे एक दिन का मोरक्को का वीजा दे सकती हैं? तो उन्होंने मेरी तरफ देखकर कहा कि नहीं मैं तुम्हें वीजा नहीं दे सकती..’’
जब मैंने इसकी वजह पूछी तो बोलीं कि, ‘’तुमने एक फिल्म में शाहरुख खान को मारा था. इसलिए तुम मुझे बिल्कुल पसंद नहीं हो..फिर मैंने उन्हें समझाया कि शाहरुख मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और मैंने उन्हें सीन के दौरान मारा था. जो फेक फाइट थी.’’
बता दें कि गुलशन ग्रोवर शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डुप्लीकेट’, ‘यस बॉस’ और ‘राम जाने’ जैसे फिल्मों में काम कर चुके हैं.
आखिरी बार एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आए थे.