Bollywood Celebs: मुफ्त में फिल्म कर चुके हैं ये नौ सेलेब्स, लिस्ट में बिग बी से लेकर किंग खान तक का नाम है शामिल
सिनेमा जगत के महानायक यानी अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' के लिए फीस नहीं ली थी. दरअसल, वह इस खास कहानी का हिस्सा बनना चाहते थे.
अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था. बताया जाता है कि इस कैमियो के लिए भाईजान ने फीस नहीं ली थी.
करण जौहर की हिट फिल्मों में शुमार 'कभी खुशी कभी गम' में रानी मुखर्जी ने भी अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म में काम करने के लिए रानी ने फीस लेने से इनकार कर दिया था.
इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. उन्होंने ओम शांति ओम फिल्म से डेब्यू किया था, लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने फीस नहीं ली, क्योंकि वह किंग खान के साथ काम करना चाहती थीं.
उड़न सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर और सोनम कपूर ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. दोनों ही कलाकारों ने फीस के नाम पर सिर्फ 11-11 रुपये लिए थे.
मुफ्त में फिल्म करने वालों में बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान भी शामिल हैं. वह फिल्म 'भूतनाथ', 'क्रेजी 4' और 'दूल्हा मिल गया' में बिना फीस लिए काम कर चुके हैं. ऐसा उन्होंने दोस्ती के चलते किया था.
विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर में अपनी अदाकारी से शाहिद कपूर ने फैंस का दिल जीत लिया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए उन्होंने फीस नहीं ली थी.
अमिताभ बच्चन स्टारर अग्निपथ के रीमेक का चिकनी चमेली गाना काफी ज्यादा हिट हुआ था. यह आइटम नंबर कटरीना कैफ ने किया था, जिसके लिए उन्होंने फीस नहीं ली थी.