Celebs Spotted: डेनिम लुक में छाईं निम्रत कौर, स्टाइलिश दिखीं वाणी कपूर, देखें तस्वीरें
निम्रत कौर का लुक एकदम क्लासी और एलीगेंट वाइब दे रहा है. डेनिम-ऑन-डेनिम स्टाइल में वो और भी ज्यादा स्टाइलिश दिख रही हैं. शॉर्ट-स्लीव डेनिम शर्ट उनके फिगर को क्लीन और स्मार्ट लुक दे रही है,और साथ में लंबी,फ्लोई प्लीटेड स्कर्ट पूरे आउटफिट को एक सॉफ्ट,फेमिनिन टच देती है.
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि हेयर नैचुरली लूज कर्ल्स में हैं जो चेहरे को परफेक्ट फ्रेम करते हैं और हां, उनकी मस्टर्ड-येलो हील्स नें पूरा अटेंशन ले लिया हैं. ब्लू आउटफिट में ये कलर एकदम सही पॉप डालकर उनकी पर्सनैलिटी को और ब्राइट दिखा रहा है
शालिनी पांडे का लुक एकदम सॉफ्ट, एलीगेंट और क्लासी वाइब दे रहा हैं. ऑफ-व्हाइट सैटिन ड्रेस उन पर बेहद ग्रेसफुल लग रही हैं.हेयर स्लीक पोनीटेल में बंधे हैं, जो पूरे लुक को और भी क्लीन और पॉलिश्ड बना रहा है.
मिनिमल मेकअप,सॉफ्ट ब्लश और नैचुरल ग्लो उनके चेहरे को फ्रेश और प्रिटी दिखा रहा है. न्यूड हील्स पूरे आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच हैं.
रसिका दुग्गल उनका लुक एकदम बोहो-चिक और इंडो-फ्यूज़न वाइब दे रहा है. कॉपर और रस्ट शेड्स वाला ये आउटफिट उनके पूरे लुक को एक वॉर्म, अर्थी और स्टाइलिश टच देता है. हेयर सॉफ्ट वेव्स में खुले हुए हैं, और लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स उनके पूरे लुक को परफेक्ट ट्रेडिशनल-मीट्स-मॉडर्न फिनिश दे रहे हैं.
वाणी कपूर का लुक एकदम क्लासी और सुपर एलीगेंट वाइब दे रहा है. ब्लैक बॉडी-हगिंग गाउन उन पर कमाल लग रहा है, जो उनकी फिगर को काफी स्लीक और शार्प दिखा रहा है. कमर पर दिया गया ट्विस्टेड नॉट डिटेल पूरे आउटफिट को और भी स्टाइलिश टच दे रहा है.
उनके क्लीन, पुल्ड-बैक हेयरस्टाइल से चेहरे के फीचर्स और ज्यादा उभरकर आ रहे हैं जों कि सिंपल पर बहुत ही पॉलिश्ड फील दे रहे हैं. मिनिमल मेकअप, हल्की सी ग्लो और उनकी कॉन्फिडेंट सी स्माइल इस पूरे लुक को बिल्कुल रेड-कार्पेट रेडी बना रही है.
तिलोत्तमा शोम का लुक एकदम सिम्पल, सोबर और एलीगेंट वाइब दे रहा है. ऑफ-व्हाइट कुर्ता और वाइड-लेग पैंट्स का यह सेट बहुत ही क्लीन, मिनिमल और ग्रेसफुल लगता है. हल्की-सी डिटेलिंग आउटफिट में एक नर्म सा खूबसूरत टच जोड़ रही है.