जब चोरी-छुपे किया गया था इस दिग्गज एक्टर का अंतिम संस्कार, शामिल नहीं हुआ कोई सितारा
दिग्गज एक्टर राजकुमार ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी है. फैंस उनकी एक्टिंग के साथ अंदाज के भी दीवाने थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि राजकुमार एक्टिंग में आने से पहले पुलिस में नौकरी करते थे. लेकिन अपने शौक के चलते एक्टर ने वो नौकरी छोड़ दी और बॉलीवुड में नाम कमाया. लेकिन बावजूद इसक जब एक्टर का निधन हुआ तो उनके अंतिम संस्कार में कोई शामिल नहीं हुआ. जानिए क्यों.....
दरअसल राजकुमार की ये इच्छा था कि जब भी वो इस दुनिया से जाए तो एकदम शांति से विदा हो. उन्होंने अपनी मौत से काफी पहले ही ये कह दिया था कि उनकी अंतिम यात्रा का हिस्सा कोई भी नहीं बनेगा. ना ही उसमें कोई मीडिया शामिल होगी. क्योंकि वो अपनी मौत के बाद किसी तरह का कोई मजाक नहीं चाहते थे.
इस बात का खुलासा तब हुआ था जब एक्टर मेहुल कुमार के साथ फिल्म ‘मरते दम तक’ में काम कर रहे थे. मेहुल ने एक इंटरव्यू में ये बात शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि, जब हम फिल्म में उनकी मौत का एक सीन शूट कर रहे थे तो उन्हें गाड़ी में सुलाया गया था.”
मेहुल न बताया कि, “तभी मैंने एक फूल माला उन्हें अपने हाथों से पहनाई तो मुझसे उन्होंने कहा कि जानी अभी पहना लो हार, जब जाएंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा. फिर जब शूटिंग खत्म हुई तो मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों कहा.”
मेहुल कुमार ने कहा कि, ”हमारी शमशान यात्रा को लोग तमाशा बनाते हैं. वहां वो अच्छे अच्छे सफ़ेद कपड़े पहनकर आते हैं लोग, फिर मीडिया वाले भी आते हैं. इसके बाद वो मरे हुए आदमी को सम्मान देने की जगह उसता तमाशा बनाते हैं. मेरी शमशान यात्रा मेरा पारिवारिक मामला है. इसलिए उसमें मेरे परिवार के अलावा कोई और शामिल नहीं होगा.”
बता दें कि राजकुमार की मौत 3 जुलाई 1996 को कैंसर की वजह से हुई थी और उनके आखिरी सफर में सिर्फ उनका परिवार ही शामिल हुआ था.