प्रियंका-डेनिस से लेकर ऐश्वर्या-जया तक, बॉलीवुड की इन सास बहुओं ने सिखाया कैसे खुशी से निभाए जाते हैं रिश्ते
हर सास हमेशा बुरी नहीं होती, हर बहू हमेशा अच्छी नहीं होती, ये रिश्तों की सच्चाई हैं. हर इंसान में कुछ खासियत और कुछ खामियां होता हैं. लेकिन सास बहू का रिश्ता ही ऐसा होता है जिसमें कई बार मनमुटाव देखे जाते हैं. लेकिन अगर हम थोड़ी सी कोशिश करें तो ये रिश्ते मां-बेटी जैसे मधुर भी हो सकते हैं. और ये सब साबित कर दिखाया है बॉलीवुड की कई सास बहुओं की जोड़ियों ने. ऐश्वर्या राय से जया बच्चन, जेनेलिया से वैशाली देशमुख और करीना कपूर शर्मिला टैगोर...ये ऐसी सास बहुओं की जोड़ियां हैं जो एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
बच्चन खानदान की बहु ऐश्वर्या राय और उनकी सास जया बच्चन की जोड़ी इतनी शानदार है दोनों को कई बार एक साथ देखा जाता है. जया बच्चन भी ऐश्वर्या को अपनी बेटी की तरह प्यार करती हैं. दोनों के बीच आज तक अनबन की कोई खबर सामने नहीं आई.
देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा ने अपनी विदेशी सास के साथ डेनिस जोनस के साथ अच्छी दोस्त के जैसे रहती हैं. इन सास बहुओं की जोड़ियों के कई ऐसे फोटोग्राफ हैं जिनमें इनका प्यार भरा रिश्ता देखा जा सकता है. दोनों एक साथ पार्टी करती हैं. डेनिस उन्हें डॉटर इन लॉ नहीं बल्कि डॉटर इन लव मानती हैं
करीना कपूर अपनी सास शर्मिला टैगोर को प्यार से अम्मा कहकर बुलाती हैं, वो उन्हें अपनी मां की तरह मानती हैं. और उनकी हर पसंद-नापसंद का ख्याल रखती हैं. शर्मिला भी बच्चों को लेकर अपने अनुभव करीना के साथ शेयर करती रहती हैं
अभिनेत्री काजोल और उनकी सास वीना देवगन का रिश्ता भी मां बेटी जैसा हैं. काजोल जब भी काम के सिलसिले में घर से बाहर होती हैं तो वो उनके बच्चों का ख्याल रखती हैं. इस तरह काजोल में वीना की हर जरुरत का सही ध्यान रखती हैं
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनकी सास अंजू भवनानी के बीच भी बेहद खास रिश्ता है. दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंजू दीपिका का मां की तरह ख्याल रखती हैं, और दीपिका भी उनकी सहेली की तरह रहती हैं.
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख काफी क्यूट कपल हैं. जेनेलिया भी अपनी सास वैशाली देशमुख का काफी ख्याल रखती हैं . दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं. सभी अच्छे बुरे दौर में सास ने उनका पूरा साथ दिया है. समय के साथ ये रिश्ता और मजबूत हो गया है, जेनेलिया को अपनी सास के साथ कई बार पार्टीज़ और फंक्शन में देखा जाता है