Tattoo Fashion in Bollywood: टैटू फैशन में सबसे आगे हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, कई बार करती हैं फ्लॉन्ट, जानिए इनके मतलब
बॉलीवुड में इन दिनों टैटू फैशन खूब चलन में हैं. कई बड़ी अभिनेत्रियों ने अपने शरीर पर स्टाइलिश टैटू बनवाए हैं और वो अक्सर इनको फ्लॉन्ट भी करती हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन, तापसी पन्नू, जाह्नवी कपूर, शिल्पा शेट्टी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने टैटू गुदवाएं हैं
तापसी पन्नू तापसी ने अपने बाएं पैर के निचले हिस्से पर टैटू गुदवाया है जो दिखाता है कि वो एक आजाद फितरत को दिखाता है
सुष्मिता सेन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने तो अपने शरीर पर कई टैटू गुदवाए हैं. इनमें कुछ उनके हाथ की कलाई पर है तो एक उनकी बैक पर है.
जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर की कलाई में Evil Eye का टैटू देखा जा सकता है, जो उन्हें बुरी नजर से बचाता है
कंगना रनौत कंगना रनौत ने अपनी गर्दन पर एंजिल विंग का टैटू गुदवाया है.
शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी ने अपनी कलाई पर स्वास्तिक का टैटू बनवाया है जो उनकी पॉजिटिव एनर्जी को दिखाता है
दिया मिर्जा दिया मिर्जा की कलाई पर लिखा आजाद टैटू भी उनके आजाद ख्याल और नेचर को दिखाता है.
सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी ने भी अपनी गर्दन के पास स्टार टैटू गुदवा रखा है
श्रुति हासन टैटू के फैन क्लब में एक नाम श्रुति हासन का भी है जिन्होंने अपनी पीठ पर तमिल भाषा में कुछ लिखवाया है इसके साथ ही उनक हाथ पर एक टैटू है