Then And Now: जिस एक्ट्रेस के रंग का अक्षय कुमार ने उड़ाया था मजाक, वही शांति प्रिया 28 साल बाद मारेंगी दोबारा एंट्री
आज हम आपके लिए शांति प्रिया की 28 साल पुरानी वह तस्वीरें लेकर आए हैं जिनमें उन्हें पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल हो गया है.
शांतिप्रिया बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं जिनमें से एक अक्षय कुमार भी हैं.
क्या आपको पता है शांतिप्रिया ने एक दफा नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार से जुड़ा वह किस्सा बताया था जिसने एक्ट्रेस को काफी निराश किया था.
दरअसल शुरुआती दौर में शांतिप्रिया का यह सावला रंग उनके लिए मुसीबत बन गया था. फिल्म इक्के पे इक्का के सेट पर अक्षय कुमार ने एक्ट्रेस के सांवले रंग को लेकर मजाक उड़ा डाला था.
शांति प्रिया ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपनी शॉर्ट ड्रेस के नीचे स्किन कलर की स्टॉकिंग्स पहननी थी लेकिन उसके बाद भी उनके घुटने काले नजर आ रहे थे जिस पर अक्षय ने उनका खूब मजाक उड़ाया था.
यूं तो अक्षय कुमार और शांतिप्रिया आज भी अच्छे दोस्त हैं लेकिन उस वाक्य के दौरान एक्ट्रेस काफी अनकंफर्टेबल महसूस करने लगी थीं.
लेकिन बड़े पर्दे पर फिर एक बार वापसी करते हुए शांतिप्रिया पहले से और भी ज्यादा मजबूत और अपने रंग को लेकर कॉन्फिडेंट महसूस करने लगी हैं.