Happy Birthday Kajol: 'लखनऊ दा कुर्ता, पठानी सलवार… तब लगे मर्द, वरना लगे बेकार', ये हैं काजोल के सुपरहिट डायलॉग्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस का काजोल आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं वो एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से हर किरदार में जान डाल दी है. हिन्दी सिनेमा में उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. साल 1992 में फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड करने वाली काजोल ने पहली ही फिल्म में अपनी गहरी छाप छोड़ दी थी. इस फिल्म के दौरान उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी लेकिन एक्टिंग स्किल शानदार था. ये फिल्म तो हिट नहीं हो पाई लेकिन काजोल ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली. फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने बीच में ही अपनी पढाई छोड़ दी. काजोल बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म बाजीगर में दिखाई दीं. ये फिल्म सुपर हिट हुई. इसके बाद तो उन्होंने एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में इंडस्ट्री को दीं. काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. इस जोड़ी ने एक साथ कई फिल्में की. इनमें करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माइ नेम इज खान जैसी फिल्में हैं. काजोल ने अपनी जानदार डायलॉग डिलीवरी से लोगों पर जादू कर दिया, आईए आपको बताते हैं काजोल के ऐसे ही सुपरहिट डायलॉग.
'बाजीगर' 'नाम बदलने से.. इंसान का चेहरा और उसका जुर्म नहीं बदल जाता'
'इश्क' 'अगर तुम में मजाक सहने की हिम्मत नहीं है तो मजाक किया भी मत करो'
'फना' 'तेरे दिल में मेरी सांसों को पनाह मिल जाए, तेरे इश्क में मेरी जान फ़ना हो जाए'
'माय नेम इज खान' 'डरने में कोई बुराई नहीं है... बस अपने डर को इतना बड़ा मत बना दो.. कि ये तुम्हें आगे बढ़ने से रोक दे।'
'कुछ कुछ होता है' 'कुछ कुछ होता है राहुल, तुम नहीं समझोगे'
'प्यार तो होना ही था' 'इंसान को अपने कल में नहीं… आज में जीना चाहिए।'
'कभी खुशी कभी गम' 'लखनऊ दा कुर्ता, पठानी सलवार… तब लगे मर्द, वरना लगे बेकार'