Jacqueline Fernandez Home: लिविंग रूम से लग्जरी वॉक-इन क्लोजेट तक, एक नजर डालिए जैकलीन फर्नांडिस के खूबसूरत आशियाने की ओर...
ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको जैकलीन फर्नांडिस के घर के अंदर का लग्जरी नजारा दिखा दिया जाए. जैकलीन ने अपना यह घर बड़ी ही खूबसूरती से सजाया हुआ है.
यूट्यूब पर शेयर किए गए कई वीडियोस में आप जैकलीन के बेडरूम से लेकर लिविंग रूम तक की खूबसूरत तस्वीरें देख सकते हैं.
जैकलीन फर्नांडिस के घर का यह कोना उनको बेहद पसंद है. जैकलीन अपनी सुबह की चाय इसी कोने पर बैठे हुए, बाहर का खूबसूरत नजारा देखते हुए पीती हैं.
जैकलीन फर्नांडिस के घर में आपको उनकी वेकेशन से जुड़ी कई तस्वीरें और यादें देखने को मिलेंगी. जैकलीन जब भी घूमने जाती हैं, वहां से जुड़ी यादों को वो अपने घर में सजाती नजर आती हैं.
पेस्टल कलर्स के साथ जैकलीन ने अपना खूबसूरत आशियाना सजाया हुआ है. जब भी जैकलीन बोर होती हैं वो इसी कॉर्नर पर बुक्स पढ़ अपना टाइम स्पेंड करती हैं.
जैकलीन के घर में खूब हरियाली भी देखने को मिली है. एक्ट्रेस के घर के आर्ट पीस घर को और खूबसूरत बना रहे हैं.
एक नजर जैकलीन फर्नांडिस के वॉक इन क्लोजेट पर डालेंगे तो आपको उनके लैविश लाइफस्टाइल की झलक देखने को मिलेगी.
जुहू में स्थित जैकलीन फर्नांडिस के इस खूबसूरत आशियाने की कीमत करीबन 7 करोड़ रुपये है.