एक्टिंग में बेस्ट, बस हाइट के मामले में रह गए पीछे, एक की लंबाई तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी से भी कम
इस लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम है. एक्टर ने अपने दम पर कई हिट फिल्में दी है और लोग इन्हें काफी पसंद भी करते हैं. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'बजरंगी भाईजान', 'सरफरोश' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हाइट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कद 5 फीट 6 इंच है.
कॉमेडी के बेताज बादशाह राजपाल यादव का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. उन्होंने अपने जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग स्किल्स से लोगों को काफी इंप्रेस किया है और आज भी ऑडियंस के एंटरटेनमेंट के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते. एक्टर की हाइट 5 फीट 3 इंच है.
पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान की हाइट 5 फीट 8 इंच है. लेकिन एक्टिंग के मामले में उन्होंने कई एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है.
आमिर खान यानी मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन उन्होंने अपने इस छोटी हाइट को कभी भी सक्सेस के रास्ते नहीं आने दिया. अभिनेता की हाइट 5 फीट 6 इंच है.
बॉलीवुड के किंग खान भी लंबाई के मामले में पीछे रह गए हैं. हालांकि बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शाहरुख खान का नाम बॉलीवुड के छोटे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. अभिनेता की हाइट 5 फीट 7 इंच है.
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का नाम भी इस लिस्ट में दर्ज है. अपने दमदार पर्सनैलिटी और चार्मिंग अंदाज से सलमान खान आज भी फैंस को दीवाना बना लेते हैं. अभिनेता कि हाइट 5 फीट 7 इंच है.
इमरान हाशमी भी अपनी एक्टिंग से सैकड़ों फैंस के दिल में राज करते हैं. अभिनेता के हाइट पर गौर करें तो उनका कद 5 फीट 6 इंच है.