बॉलीवुड में सबसे डेडली स्टंट करने वाला ये महाधाकड़ एक्शन हीरो कभी था Salman Khan की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर, आज कमाता है करोड़ों
हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं वो बड़े पर्दे पर अपने डेडली स्टंट्स के कारण एक्शन हीरो बन चुका है. इस एक्टर ने साउथ सिनेमा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
इस एक्टर का नाम है विद्युत जामवाल. आर्मी परिवार में जन्मे विद्युत जामवाल ने 3 साल की उम्र से केरल के पलक्कड़ में कलारीपयट्टू सीखना शुरु कर दिया था.
बॉलीवुड डेब्यू से पहले विद्युत जामवाल सलमान खान की फिल्म के एक गाने पर बतौर बैकग्राउंड डांसर कम कर चुके हैं. इस फिल्म का नाम था 'दिल ने जिसे अपना कहा' और गाना था 'गो बल्ले बल्ले'. सलमान खान की ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी.
विद्युत जामवाल का बॉलीवुड डेब्यू साल 2011 में आई फिल्म फोर्स से हुआ था. इस फिल्न में विद्युत जामवाल के साथ जॉन अब्राहम नजर आए थे. फिल्म में दोनों एक्टर्स के बीच जबरदस्त एक्शन सीन्स को फिल्माया गया था. लोगों को विद्युत जामवाल का एक्शन अवतार खूब पसंद आया था.
विद्युत जामवाल अब एक फिल्म के लिए मेकर्स से 4 करोड़ रुपये की मोटी फीस लेते हैं.
विद्युत के एक्शन के लाखों दीवाने हैं. उनकी हाल में ही फिल्म क्रैक रिलीज हुई है. इस फिल्म में वो दमदार एक्शन करते हुए नजर आए हैं.
विद्युत जामवाल को महंगी और लग्जरी कार रखने का भी शौक है. इस वक्त उनके पास पोर्श क्यान, जगुआर एक्सएफ और लैम्बॉर्गिनी हुराकान जैसी महंगी और लग्जरी कारें मौजूद हैं.