Bobby Deol ने खास अंदाज में वाइफ तान्या को किया जन्मदिन विश, पोस्ट में लिखा- 'मेरी जान हैप्पी बर्थडे'
बॉबी देओल ने अपनी वाइफ तान्या के बर्थडे पर एक क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है हैप्पी बर्थडे मेरी जान (इंस्टाग्राम/iambobbydeol)
बॉबी देओल को तान्या से एक नजर में ही इश्क हो गया था. बॉबी देओल ने तान्या देओल को पहली बार एक इटैलियन रेस्टोरेंट में देखा था. देखते ही उन्होंने तय कर लिया था कि वो उन्हीं को अपना हमसफर बनाएंगे. .(इंस्टाग्राम/iambobbydeol)
बॉबी देओल और तान्या देओल ने 30 मई 1996 में शादी की थी.(इंस्टाग्राम/iambobbydeol)
बॉबी देओल और तान्या दो बेटों के पैरेंट्स हैं और ये अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं. (इंस्टाग्राम/iambobbydeol)
तान्या बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर हैं और वे बिजनेस वुमेन हैं. तान्या के पिता देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लमिटेड के एमजी थे. वह सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर भी थे.
तान्या खुद की एक कंपनी द गुड अर्थ चलाती हैं. उनका फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है जिससे वे काफी अच्छी कमाई करती हैं.