एक्सप्लोरर
जब ‘पम्मी’ संग इंटीमेट होने में घबरा गए थे बॉबी देओल, फिर एक्ट्रेस ने किया ये चौंकाने वाला काम
Bobby Deol-Aditi Pohankar Kissa: इस रिपोर्ट में हम आपको बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज 'आश्रम' का एक दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के तीनों पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया है. सीरीज में एक्टर ने बाबा निराला का दमदार किरदार निभाया था. बॉबी इसमें खुद से कई साल छोटी एक्ट्रेस अदिति पोहनकर संग इंटीमेट होते नजर आए थे. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इन सीन्स में बॉबी काफी घबरा हुए थे. जानें फिर क्या हुआ.
1/7

दरअसल ‘आश्रम’ में बॉबी देओल संग नजर आई एक्ट्रेस अदिति पोहनकर हाल ही में सीरीज में अपने काम का अनुभव शेयर किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि बॉबी देओल शूटिंग के वक्त काफी घबराए हुए थे.
2/7

अदिति ने बॉलीवुड बबल संग बात करते हुए कहा कि, जब मैं बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन कर रही थी तो वो बहुत ज्यादा घबराए हुए थे. तब मैंने न्होंने एक्टर को कंफर्ट फील कराया.’
3/7

एक्ट्रेस ने बताया कि “ मेरे लिए वो सीन्स करना भी काफी चुनौती वाला था. ऐसे में मैं उन्हें बार-बार कह रही थी, बॉबी सर सब ठीक है, सब ठीक है. तब वो बोले तू इतनी रिलैक्स है यार, पम्मी. वो मुझे हमेशा पम्मी बुलाते हैं. एक्टर दोबारा बोले, तू बहुत चिल्ड आउट है’
4/7

इसी दौरान अदिति ने एक्टर चंदन रॉय संग दिए इंटीमेट सीन्स पर भी बात की. उन्होंने कहा कि, “ उनके साथ मेरा एक्सपीरियंस थोड़ा अलग था. वो अक्सर कहते, सीन पता है? क्या करें? कुछ नया ट्राई करते हैं चल.
5/7

एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘ हम दोनों कुछ अलग करने की कोशिश करते, जैसे फूल फेंकना या कुछ और इम्प्रोवाइजेशन. मैं उन्हें देखती और हम दोनों अपने किरदार में डूब जाते.हालांकि ये कोशिश मैंने बॉबी सर के साथ भी की थी. लेकिन मैं उन्हें चौंका नहीं पाई.”
6/7

बता दें कि अदिति इससे पहले ‘शी’ जैसी सीरीज में काफी इंटीमेट सीन्स दे चुकी हैं. हालांकि उनको असली पहचान ‘आश्रम’ ने ही दिलाई है.
7/7

वहीं बॉबी देओल ने इस सीरीज के जरिए एक्टिंग में शानदार कमबैक किया था. सीरीज में उनके रोल को बेशुमार प्यार मिला था.
Published at : 31 Mar 2025 08:28 PM (IST)
और देखें























