डूबता करियर बचाने के लिए इन स्टार्स ने चुना नेगेटिव किरदार, फिर एक्टिंग से मचाया भौकाल
अर्जुन रामपाल - बॉलीवुड में अर्जुन रामपाल ने बतौर हीरो कदम रखा था. शुरुआत में उन्होंने खूब स्टारडम हासिल किया. लेकिन फिर धीरे-धीरे उनका करियर फ्लॉप होने लगा. ऐसे में एक्टर खान की 'ओम शांति ओम' में बतौर विलेन नजर आए और फैंस के दिलों पर छा गए थे.
संजय दत्त - हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर संजय दत्त का नाम भी इस लिस्ट में हैं. जो अभी कर बॉलीवुड को कई बड़ी हिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन एक वक्त था जब एक्टर की फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी. ऐसे में 'केजीएफ चैप्टर 2' में खतरनाक खलनायक का किरदार निभाया और अपना एक्टिंग का लोहा भी मनवाया.
इमरान हाशमी – बॉलीवुड में सीरियस किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी का नाम भी इस लिस्ट में हैं. एक्टर भी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके करियर का ग्राफ नीचे गिरता हुआ दिखाई दिया.
ऐसे में एक्टर ने पर्दे पर विलेन बनकर वापसी की और फिर से फैंस में उनका क्रेज बढ़ गया. दरअसल इमरान ने सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में विलेन का किरदार निभाया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था.
सैफ अली खान – इस लिस्ट में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का भी नाम शामिल है. जब सैफ का करियर भी डूबने लगा था तो साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओमकारा’ में वो नेगेटिव रोल में नजर आए.
फिल्म में एक्टर लंगड़ा त्यागी का रोल निभाया था. जो आज भी फैंस के दिलों के करीब है. इस रोल से एक्टर का करियर एक बार फिर पटरी पर आ गया था. बता दें कि सैफ इसके बाद ‘तान्हाजी: द अनसंग हीरो’ और साउथ फिल्म ‘देवरा’ में भी विलेन बने नजर आए हैं. दोनों की किरदार फैंस ने काफी पसंद किए.
बॉबी देओल- इस लिस्ट का आखिरी नाम एक्टर बॉबी देओल का है. जिनकी शुरुआत तो हिट फिल्म 'बरसात' से हुई थी. लेकिन कुछ वक्त बाद उनका चार्म खत्म होने लगा. कई साल घर बैठने के बाद एक्टर ने फिल्म ‘रेस 3’ से पर्दे पर वापसी की थी. लेकिन ये फिल्म खास चली नहीं. वहीं बॉबी देओल का असली कमबैक 'एनिमल' से हुआ. जिसमें वो खूंखार विलेन का रोल निभाते दिखे. इससे उन्होंने खूब वाहवाही लूटी.