कई बार बैक सर्जरी का दर्द झेल चुके हैं सनी देओल! बॉबी देओल ने किया खुलासा, भाई को बताया 'सुपरमैन'
शो के प्रोमो में सनी देओल बताते हैं कि कैसे उनकी फैमिली ने प्रोफेशनली काफी स्ट्रगल झेला है. इसके बाद बॉबी देओल अपने भाई को 'सुपरमैन' बताते हैं.
बॉबी देओल बताते हैं कि सनी देओल कई बार सर्जरी का दर्द झेल चुके हैं. उन्होंने कहा- 'रियल लाइफ में अगर कोई सुपरमैन जैसा मजबूत शख्स है, तो वह मेरा भाई है. मैंने इससे ज्यादा मजबूत शख्स कभी नहीं देखा.'
बॉबी देओल ने आगे कहा- 'कई बार उसकी बैक की सर्जरी हुई है, लेकिन इसके बावजूद जब भी उसे किसी रोल के लिए वजन उठाने की जरूरत होती है तो वो इसे ऐसे करता है जैसे उनका कोई वजन नहीं है.'
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए प्रोमो में सनी देओल अपना स्ट्रगल भी बताते हैं. वे कहते हैं- '1960 के दशक से हम लोग लाइमलाइट में हैं, लेकिन कई साल हो गए, ऐसे ही कोशिश कर रहे थे, चीजें काम नहीं कर रही थीं.'
सनी ने आगे कहा- 'मेरे बेटे की शादी हुई, फिर गदर 2 रिलीज हुई, उससे पहले पिताजी की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी रिलीज हुई और हमें यकीन नहीं हो रहा था कि हमें इतना सौभाग्य कैसे मिला.'
बता दें कि सनी देओल ने पिछले साल आई फिल्म 'गदर 2' से दमदार कमबैक किया. अब वे फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे.
बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' में दिखाई दिए थे. अब वे सूर्या के साथ 'कंगुवा' में नजर आएंगे.