Bobby Deol Negative Role: ‘एनिमल’ से पहले इन फिल्मों में विलेन बन बॉलीवुड पर छाए थे बॉबी देओल, एक्टिंग से जीता था फैंस का दिल
बादल - बॉबी देओल ने भले ही अपने करियर की शुरुआत रोमांटिक हीरो के तौर पर की हो, लेकिन करियर के शुरुआत में ही एक्टर ने अपने नेगेटिव रोल की झलक फैंस को दिखा दी थी. सबसे पहले बॉबी फिल्म 'बादल' विलेन बने थे. इसमें एक्टर ने एक आतंकवादी का रोल निभाया था.
बिच्छू - इसके बाद एक्टर में फिल्म बिच्छू में भी ग्रे शैड का किरदार निभाया था. फिल्म में उन्होंने ‘जीवा’ का रोल निभाया था. जो अपने परिवार पर हुए अत्याचारों की वजह से गलत रास्ते पर चल पड़ता है. एक्टर की ये फिल्म उनके फैंस को खूब पसंद आई थी.
शाका लाका बूम बूम - साल 2007 में आई इस फिल्म में भी बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल निभाया था. जिसमें वो एक संगीतकार के रोल में थे. इस फिल्म में उनके साथ कंगना रनौत भी नजर आई थीं.
आश्रम - बॉलीवुड में जबरदस्त कमबैक करने के बाद एक्टर ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ के जरिए ओटीटी पर कदम रखा था. इसमें उन्होंने निराला बाबा का नेगेटिव रोल निभाया है. इस रोल में बॉबी ने अपनी एक्टिंग से ऐसी जान डाली की हर कोई उनकी तारीफ करते हुए नजर आया. अब बहुत जल्द एक्टर सीरीज के पार्ट 3 में दिखाई देंगे.
लव हॉस्टल - एक्टर ये फिल्म साल 2022 में आई थी. जिसमें बॉबी खूंखार विलेन के किरदार में दिखाई दिए थे. फिल्म में वो विराज सिंह डागर का रोल में थे. जो घर से भागे हुए प्रेमियों की जान के पीछे पड़ा रहता है.
बता दें कि अब बॉबी देओल बहुत जल्द रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में भी वो विलेन के रोल में दिखेंगे.