'बरसात' से लेकर 'एनिमल' तक, बॉबी देओल की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने की है छप्परफाड़ कमाई, कलेक्शन जान हैरान रह जाएंगे
बॉबी देओल ने बरसात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 1995 में रिलीज हुई य़े फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी. इसे 8 करोड़ के बजट में बनाया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ की कमाई की थी.
1997 में रिलीज हुई गुप्त 9 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. बॉबी देओल की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपये कमाए थे
बॉबी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म सोल्जर 1998 में रिलीज हुई थी. 8 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 37 करोड़ का बिजनेस किया है.
बॉबी देओल की बादल सिनेमाघरों में साल 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म की लागत 10 करोड़ थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कमाई की थी.
यमला पगला दीवाना साल 2011 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस प 88 करोड़ का कलेक्शन किया था.
2019 में रिलीज हुई हाउसफुल 4 को 175 करोड़ के बजट में बनाया गया था. मल्टीस्टारर इस फिलम ने बॉक्स ऑफिस पर 296 करोड़ की कमाई की थी.
साल 2023 में आई एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. 100 करोड़ के बजट में बनी एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 915 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में बॉबी ने विलेन का किरदार निभाया था.