In Pics: कभी लड़का हुआ करती थी ये हसीनाएं, जेंडर चेंज करवा आज बन चुकी हैं खूबसूरत औरत
बॉबी डार्लिंग - इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है उन अदाकारा है. जो बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉबी पहले लड़का हुआ करती थी. जिनका नाम पंकज शर्मा था और फिर उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया है.
सायशा शिंदे - सायाशा भी बॉलीवुड का फेमस चेहरा है. जो पहले लड़का होती थी. लेकिन फिर उन्होंने भी अपनी पसंद के चलते जेंडर बदलवा लिया. बता दें कि सायशा को कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में देखा गया था.
निक्की चावला - इस लिस्ट में निक्की का भी नाम शामिल है. जिन्होंने खुद को लड़के से लड़की बना दिया और आज वो एक फेमस एक्ट्रेस हैं.
गौरव अरोड़ा - गौरव अरोड़ा स्प्लिट्सविला जैसे रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं. गौरव पहले एक हैंडसम हंक थे. जो अपना जेंडर चेंज करवाकर अब गौरी बन गए हैं.
गजल धालीवाल – गजल भी खूबसूरत हसीना होने से पहले लड़का होती थी. लेकिन फिर उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवा लिया. बता दें कि गजल धालीवाल ने अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की कहानी लिखी है.
नीरा सिंह - नीरा सिंह भी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा है. जो पहले एक लड़का हुआ करती थी. लेकिन बाद में उन्होंने भी अपना जेंडर बदलवा लिया और ग्लैमर की दुनिया में अपनी पहचान बनाई.