रेखा से कॉलेज के फंक्शन में मिले थे विशाल भारद्वाज...प्यार में ऐसे लगा 'नमक इश्क का' पढ़ें फिल्म मेकर की लव स्टोरी
24 जनवरी 1964 के दिन जन्मी रेखा दिल्ली में पली-बढ़ीं. उन्होंने महज तीन साल की उम्र से गाने गाना शुरू कर दिया था.
दरअसल, रेखा के परिवार में संगीत से गहरा जुड़ाव था. उनके घर में हर महीने संगीत कार्यक्रम होता था, जिसमें रेखा भी गाती थीं.
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद रेखा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में दाखिला लिया. यहां उनकी मुलाकात विशाल भारद्वाज से हुई.
कॉलेज के फंक्शन में हुई यह मुलाकात पहले दोस्ती में तब्दील हुई और उसके बाद मोहब्बत की राह पर चल निकली. आखिर में दोनों ने शादी कर ली.
क्या आप जानते हैं कि विशाल ने भी रेखा के लिए एक गाना कम्पोज किया था. उस गाने का नाम ‘रात की जोगन’ है. दरअसल, गुलजार की फिल्म ‘माचिस’ के लिए विशाल बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम कर चुके हैं.
फिल्म ‘ओमकारा’ में रेखा की आवाज में ‘नमक इश्क का’ गाना शायद ही कोई भुला पाए. वह संगीत से जुड़े कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.