Nassar Birthday: कभी वेटर और सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे नास्सर, ऐसे बने बाहुबली के बिज्जलदेव
मद्रास स्टेट के चेनगलापट्टू (अब तमिलनाडु) में 5 मार्च 1958 के दिन जन्मे नास्सर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नास्सर को यह मुकाम इतनी आसानी से हासिल नहीं हुआ. उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया.
जिंदगी के शुरुआती दिनों में नास्सर ने एक होटल में बतौर वेटर काम किया. इसके अलावा सिक्योरिटी गार्ड की जिम्मेदारी भी संभाली.
नास्सर के पिता महबूब बाशा चाहते थे कि उनका बेटा एक्टर बने. ऐसे में वह अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए जी-जान से लगे रहे.
1985 में नास्सर को बालाचंदर की फिल्म में सहयोगी कलाकार की भूमिका मिली, जिसके बाद अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने इंडस्ट्री में मुकाम हासिल कर लिया. बाहुबली का बिज्जलदेव बनकर वह घर-घर में छा गए.
एक वक्त ऐसा भी रहा, जब टेढ़ी नाक और बड़े माथे की वजह से नास्सर को आलोचना का सामना करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने इस पर कतई ध्यान नहीं दिया.
नास्सर अब तक अलग-अलग भाषाओं में करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह 'सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार' के साथ पांच बार 'तमिलनाडु राज्य पुरस्कार' से सम्मानित हो चुके हैं.