Kalki Koechlin Birthday: नौ साल की उम्र में कल्कि ने झेला था यौन शोषण का दर्द, फिर ऐसे सुनाई थी दर्दनाक आपबीती
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि देव डी में आधुनिक चंद्रमुखी का किरदार निभाने वाली कल्कि के माता-पिता फ्रांस से ताल्लुक रखते हैं. वे फ्रांस से आकर पुडुचेरी में बस गए और तमिलनाडु में ग्लाइडर्स और लाइट एयरोप्लेन का कारोबार करने लगे.
कल्कि के बारे में एक और चौंकाने वाला सच यह है कि उनके दादा भी इंजीनियर थे. वहीं, काफी कम लोग यह बात जानते हैं कि उन्होंने फ्रांस के मशहूर एफिल टावर को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
कल्कि की पढ़ाई ऊटी के हरब्रॉन स्कूल में हुई. पढ़ाई-लिखाई के बाद कल्कि थिएटर और एक्टिंग सीखने के लिए लंदन चली गईं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से इस विधा में डिग्री हासिल की.
बता दें कि कल्कि जब महज नौ साल की थीं, उस वक्त वह यौन शोषण की शिकार हुई थीं. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इस इंटरव्यू में कल्कि ने बताया था कि नौ साल की उम्र में उन्होंने अपने से बड़े शख्स को उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत दी थी.
इसके बाद कल्कि इतना डर गई थीं कि वह नहीं चाहती थीं कि इस बात का पता उनकी मां को लगे. कल्कि उस वाकये को अपनी गलती मानती हैं. साथ ही, इसे कई साल तक छिपाकर रखने की बात भी कहती हैं.