Actress Flaunted Baby Bump: बिपाशा बसु ही नहीं, सोनम-अनुष्का ने भी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप
बॉलीवुड में बीते कुछ सालों से मैटरनिटी फोटोशूट का चलन काफी बढ़ा है. एक्ट्रेस बेबी बंप के साथ प्रेगनेंसी फोटोशूट कराती हैं. हाल ही में कई एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी फोटोशूट को लेकर चर्चा में रही हैं. चलिए रूबरू करवाते हैं आपको उन हसीनाओं की तस्वीरों से..
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इस लिस्ट में सबसे उपर हैं. बीते दिन ही उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ रोमांटिक अंदाज में तस्वीर शेयर की थी और अपने मां बनने की खबरों पर मुहर लगाया था.
एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इसी अगस्त के महीने में उनकी डिलिवरी होगी. लंदन में रहते हुए उन्होंने राजकुमारियों के गेटअप में अपना मैटरनिटी फोटोशूट कराया था.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने मम्मी बनने की जानकारी एक सोनोग्राफी की झलक शेयर करते हुए दी थी. वहीं हाल ही में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के दौरान उन्हें अपना बेबी फ्लॉन्ट करते देखा गया था.
साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने इसी साल एक बेटे को जन्म दिया है. अपने पति गौतम किचलू के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने तस्वीर शेयर की और फैंस को गुडन्यूज सुनाई थी. इसके बाद प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में उन्होंने खूबसूरत ढंग से मैटरनिटी फोटोशूट भी कराया.
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera reddy) भी एक बेटे की मां हैं. अपने प्रेग्नेंसी फेज को उन्होंने भी काफी एन्जॉय किया है. वहीं प्रेग्नेंसी के नौवे महीने में अंडरवॉटर फोटोशूट करवा कर उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया था.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने सबसे पहले बेबी फ्लॉन्ट करते हुए विराट कोहली के साथ तस्वीर शेयर की थी. वहीं बाद में प्रेग्नेंसी के दौरान वोग मैगजीन के लिए उन्होंने फोटोशूट करवाया था. इस दौरान एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को फ्लांट करती नजर आईं थीं.