Bipasha-Karan ने की भगवान सत्य नारायण की पूजा, बेटी देवी संग शेयर की चुलबुली तस्वीरें, नानी-नाना और मौसी के साथ मस्ती करते आईं नजर
बिपाशा बसू और करण सिंह ग्रोवर अक्सर अपनी लाडली बेटी के साथ खूबसूरत पल बिताते नजर आते हैं. कपल अक्सर फैंस के साथ अपनी बेटी देवी की झलक शेयर करता रहता है.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में भगवान सत्य नारायण की पूजा की और इस दिन उनके साथ बिपाशा की मां, पिता और बहन विजायेता बसु भी मौजूद रहीं. सभी ने मिलकर बिपाशा-करण की बेटी देवी के साथ खूब मस्ती की.
बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पहले बेटी देवी की दो तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वे मल्टीकलर के प्रिंटेड लहंगे में दिखाई दे रही हैं. लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा पहने और बेबी क्लिप लगाए देवी बेहद क्यूट लग रही हैं.
भगवान सत्य नारायण की पूजा के दौरान बिपाशा की फैमिली मौजूद थी. इस दौरान बिपाशा के नाना हिराक बसू और नानी मुमु बसू अपनी नातिन देवी को गोद में लेकर लाड करते दिखे. फैंस को ये तस्वीरें काफा पसंद आ रही हैं.
इन तस्वीरों में बिपशा बसु की छोटी बहन विजायेता बसु भी दिखाई दे रही हैं. वे अपनी भांजी का माथा चूमकर उसे प्यार करती दिख रही हैं. बता दें कि विजायेता लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
बिपाशा ने पति करण के एक साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें वे ब्लू कलर का सूट में दिखाई दे रही हैं. हैवी ईयररिंग्स, मांग में सिंदूर और सिर पर दुपट्टा ओढ़े वे काफी खूबसूरत लग रही थीं.
बिपाशा ने पति करण के एक साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें वे ब्लू कलर का सूट में दिखाई दे रही हैं. हैवी ईयररिंग्स, मांग में सिंदूर और सिर पर दुपट्टा ओढ़े वे काफी खूबसूरत लग रही थीं.