'मैंने बहुत दर्द सहा, चिखती रहती थी..' बिपाशा बसु ने किया चौंकाने वाला खुलासा
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 25 Jun 2025 05:27 PM (IST)
1
बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर संग शादी की है और अपनी मैरिड लाइफ में वो बेहद खुश हैं.
2
लेकिन एक दौर था जब बिपाशा बसु का दिल बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के लिए धड़कता था. दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे. लोगों को लगता था कि दोनों शादी करेंगे.
3
बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम का जब ब्रेकअप हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि ब्रेकअप के बाद उनकी स्थिति कैसी थी.
4
बिपाशा ने कहा कि ब्रेकअप के बाद मुझे लगा कि छोड़ दिया गया है. अपने रिश्ते को 9 साल दिया और बाकी सब छोड़ दिया.
5
इस दौरान मैंने कई मौंके गंवा दिए, काम से पीछे हट गई. जिससे प्यार किया उसके लिए चट्टान की तरह खड़ी रही.
6
मैंने जिस चीज के लिए इतनी मेहनत की थी वो रातोंरात खत्म हो गया था. मैंने काफी दर्द सहा.
7
मैं चिखा करती थी, अकेलेपन में चली गई थी. मुझे बहुत दुख होता था.