सालों से नहीं की एक भी फिल्म...फिर भी लग्जरी लाइफ जीती हैं बिपाशा बसु, नेटवर्थ में देती हैं पति को टक्कर
दरअसल फिल्म ‘अलोन’ में बिपाशा बसु के साथ एक्टर करण सिंह ग्रोवर नजर आए थे. इस फिल्म से ही दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और कपल ने साल 2016 में शादी कर ली.
शादी के बाद बिपाशा बसु एक्टिंग से दूर हो गई और अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय करने लगी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्में नहीं करने के बाद भी बिपाशा कमाई के मामले में अपने पति करण से बहुत आगे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिपाशा की नेटवर्थ करीब 130 करोड़ रुपए की है. दअसल एक्ट्रेस नेशनल कंपनियों के ऐड में काम करती हैं. जिससे उनकी कमाई बहुत मोटी होती है.
इसके अलावा बिपाशा बसु स्टेज शो, ओपनिंग सेरेमनी जैसे इवेंट में भी शिरकत करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए वो करीब 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. साथ ही ब्रांड एडोर्समेंट भी मोटी कमाई करती हैं.
बता दें कि बिपाश बसु के पास मुंबई और कोलकाता में खुद का आलीशान घर है. एक्ट्रेस के पास पोर्शे, ऑडी7, फॉक्सवैगन बीटल जैसी लग्जरी कारें भी हैं.
वहीं बात करें बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर की तो पहले वो अपनी पत्नी से नेटवर्थ के मामले में काफी पीछे थे.
लेकिन अब उनका करियर सफलता की उंचाईयों तक पहुंच गया है. रिपोट्स के अनुसार आज करण 224 करोड़ की संपत्ति के मालिक हो गए हैं.