Karan Bipasha Pregnancy: बेहद रोमांटिक अंदाज में करण बिपाशा ने दी गुडन्यूज, एक्ट्रेस ने लिखा, 'जल्द ही हम दो से तीन होने वाले हैं
बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल मे शुमार करण सिंह ग्रोवर बिपाशा बसु (Karan Bipasha) के माता-पिता बनने की खबरें कई बार आईं, लेकिन दोनों ने सिरे नकार दिया. पिछले कुछ दिनों से भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. अब आखिरकार खुद इस कपल ने अपनी प्यारी सी झलक शेयर करते हुए इस खबर पर मुहर लगा दी है.
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने सोशल मीडिया पर बेबी बंप वाली तस्वीरों को शेयर किया है. इस फोटों में बिपाशा के साथ-साथ करण सिंह ग्रोवर भी दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीर में करण (Karan Singh Grover) अपनी लेडी लव के बेबी बंप पर हाथ रखे प्यार से उन्हें निहार रहे हैं. वहीं बिपाशा बंद आंखों से इस खूबसूरत पल को एन्जॉय कर रही हैं.
अगली तस्वीर में करण बिपाशा के बेबी बंप को किस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो भी साफ झलक रहा है. इस दौरान दोनों व्हाइट शर्ट में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं.
तस्वीर के साथ बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- 'एक नया टाइम, नया फेज...एक नई रोशनी ने हमारी जिंदगी में एक नया शेड जोड़ दिया है. ये पहले से भी ज्यादा कंप्लीट कर रहा है. हमने अलग-अलग अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी और फिर हम दोनों एक दूसरे से मिले और तब से हम साथ हैं'.
बिपाशा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- सिर्फ दो लोगों के लिए इतना प्यार बहुत ज्यादा है. ये हमें अनफेयर लगता है..इसलिए जल्द ही हम दो से तीन होने वाले हैं. हमारा बेबी जल्द ही हमें ज्वॉइन करने वाला है.
बताते चलें कि, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी अप्रैल 2016 में हुई थी. शादी के 6 साल बाद भी दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
ऐसे में अब कपल (Parents To Be Bipasha Karan) की जिंदगी में एक नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है. फैंस भी उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.