तीन साल की हुई बिपाशा-करण की बेटी देवी, कपल ने वेकेशन पर मनाया शानदार जश्न, देखें इनसाइड तस्वीरें
बिपाशा बसु ने टीवी और बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी. शादी के बाद दोनों दो एक बेटी के पेरेंट्स बने. जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है. देवी हाल ही में तीन साल की हुई है.
देवी के तीसरे बर्थडे पर करण और बिपाशा उसके साथ वेकेशन मना रहे हैं. इस वेकेशन पर ही उन्होंने शानदार बर्थडे सेलिब्रेशन भी किया. इसकी कई तस्वीरें बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
इन तस्वीरों में ग्रोवर फैमिली की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रहे है. कुछ तस्वीरों में बर्थडे गर्ल फ्रॉक पहनकर अकेले पोज कर रही हैं. तो कुछ में वो पापा करण संग मस्ती करती दिखी.
इनके अलावा कुछ फोटोज में बिपाशा बसु का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. एक्ट्रेस पूल किनारे ब्लू बिकिनी में कहर ढहाती हुई भी नजर आई.
बिपाशा बसु ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'फैनटास्टिक 3, बर्थडे गॉन राइट..’
बिपाशा अपनी बेटी को बर्थडे पर प्ले एरिया में भी लेकर गई थी. जहां उन्होंने खूब गेम खेले और रंग-बिरंगे मछली की लाइफ को देखा.
इस फोटो में करण सिंह ग्रोवर अपनी वाइफ बिपाशा पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. कपल की केमिस्ट्री पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.