'बेटी के दिल में थे दो छेद, सर्जरी के लिए राजी नहीं थे करण', बिपाशा ने रोते हुए बताया नन्ही देवी का हाल
बिपाशा बसु यूं तो बेहद बोल्ड और टफ लेडी हैं. पर जब बात बच्चे की आती है तो ममता उन्हें बेहद कोमल बना देती है. हाल ही में बिपाशा बसु ने खुलासा किया कि वे पिछले दिनों कितने दर्द से गुजरीं
करण और बिपाशा की शादी के 6 साल बाद देवी हुई. लेकिन 3 महीने की देवी के दिल में दो छेद थे. इस बारे में जब करण और बिपाशा को पता चला तो वे दोनों ही टूट गए. करण दो अपनी नन्ही सी जान को इस दर्द में नहीं देख पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने बच्ची की हार्ट सर्जरी तक के लिए इनकार कर दिया था. लेकिन बिपाशा को जैसे तैसे उन्हें मनाना पड़ा.
43 साल की उम्र में मां बनी बिपाशा बसु अपनी बच्ची का ये दर्द देख नहीं पा रही थीं. इस बारे में बिपाशा ने हाल ही में नेहा धूपिया को इंस्टाग्राम लाइव के जरिए बताया. जिसे सुनकर नेहा धूपिया के भी होश उड़ गए और उनकी भी आंखें नम हो गईं.
बिपाशा ने बताया कि पेरेंट्स के तौर पर उनकी जर्नी बाकी पेरेंट्स से बिलकुल अलग शुरू हुई. मैं नहीं चाहूंगी कि कोई भी मां बाप इस दर्द से गुजरे. एक नई मां के लिए ये जानना कि उसके बच्चे के दिल में दो छेद हैं, ये बहुत दर्दनाक होता है.
'हमें बच्ची के जन्म के तीसरे दिन पता चला क देवी के दिल में छेद हैं. पहले मैंने सोचा था कि मैं इस बारे में किसी को नहीं बताऊंगी. फिर मैंने शेयर करने का सोचा ये सोचकर कि ऐसी बहुत सारी मांए होंगी जिन्हें हिम्मत चाहिए.'
'हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था हम क्या करें, हमने अपने परिवारों को भी ये बात नहीं बताई. करण और मैं सुन्न पड़ गए थे. पहले 5 महीने हमारे लिए काफी मुश्किल थे. लेकिन देवी पहले दिन से की बहुत एक्टिव थी. हमें डॉक्टर्स ने बताया कि आपको हर महीने ये जांचने के लिए आना होगा कि ये अपने आप ठीक हो रहा है या नहीं.'
'लेकिन बाद में पता चला कि ये काफी बड़ा छेद है जिसे ठीक करने का एक ही रास्ता है सर्जरी. अगर नहीं कराया तो काफी खतरा है. डॉक्टर्स ने ये भी कहा कि 3 महीने पूरे हो जाएं फिर सर्जरी करना सही रहेगा.'
'इतनी सी बच्ची को कैसे ओपन हार्ट सर्जरी के लिए आगे करें.. करण इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं थे, जबकि मैं अपना मन मजबूत कर चुकी थी.' बिपाशा ने बताया- 'फिर देवी को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया जहां 6 घंटे उसका ऑपरेशन चला.'
बिपाशा ने बताया कि देवी को इस हालत में देख कर वो 40 दिन आराम नहीं कर पाईं. वह उन दिनों सोई ही नहींं.
अब देवी की हालत ठीक हैं वह पहले से काफी अच्छी कंडिशन में हैं.
बिपाशा सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी बच्ची की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
देवी के इलाज के बाद अब करण और बिपाशा ने राहत की सांस ली है.
ये है बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी का प्यारा रूम