एक्सप्लोरर
Bigg Boss OTT Contestant Weekly Salary: इस बार शो में Ridhima Pandit है हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट , बाकी स्टार्स को मिलती है हफ्ते की इतनी फीस
बिग बॉस 15
1/14

टीवी के सबसे फेमस शो बिग बॉस ने अपने 15वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत ओटीटी पर कर दी है. इस बार शो में कई जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं. हर दिन उनके बीच हो रही लड़ाई और बहस फैन्स को काफी लुभा रही हैं.आज हम आपको इस रिपोर्ट में इन सभी स्टार्स को दी जाने वाली फीस के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां देखें शो के कंटेस्टेंट को मिलने वाली हर हफ्ते की सैलरी...
2/14

रिद्धिमा पंडित – टीवी की फेमस एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित इस बार शो में हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. रिद्धिमा को शो के लिए हर हफ्ते 5 लाख रुपये दिए जाते हैं.
3/14

प्रतीक सेहजपाल – कई रिएलिटी शो में हिस्सा ले चुके टीवी एक्टर प्रतीक सेहजपाल को मेकर्स हर हफ्ते 1 लाख रुपये दे रहे हैं.
4/14

करण नाथ – बॉलीवुड एक्टर करण नाथ को हर हफ्ते 1.5 लाख रुपये की फीस दी जाती है.
5/14

जीशान खान - एक्टर जीशान खान को हर हफ्ते 2.5 लाख रुपये की फीस दी जाती है.
6/14

मूस जटाना - सोशल मीडिया से फेमस हुई मूस जट्टाना उर्फ मुस्कान को शो में बने रहने के लिए हर हफ्ते 1.5 लाख रुपये की फीस दी जा रही है.
7/14

शमिता शेट्टी – बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को इस शो में रहने के लिए हर हफ्ते 3.75 लाख रुपये की फीस दी जाती है.
8/14

राकेश बापट – फिल्म तुम बिन से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर राकेश बापट को शो का हिस्सा बनने के लिए हर हफ्ते 1.2 लाख रुपये की फीस दी जा रही है.
9/14

दिव्या अग्रवाल – कई रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल को हर हफ्ते 2 लाख रुपये की रकम दी जाती है.
10/14

उर्फी जावेद – टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को हर हफ्ते मेकर्स 2.75 लाख रुपये फीस देते हैं.
11/14

मिंलिंद गाबा – पंजाब के जाने-माने सिंगर मिलिंद गाबा को मेकर्स हर हफ्ते 1.75 लाख रुपये बतौर फीस दे रहे हैं.
12/14

अक्षरा सिंह - भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस स्टार अक्षरा सिंह को मेकर्स हर हफ्ते 1.75 लाख रुपये की मोटी रकम दे रहे हैं.
13/14

नेहा भसीन – फेमस सिंगर नेहा भसीन को हर हफ्ते के लिए 2 लाख रुपये की रकम दी जा रही है.
14/14

निशांत भट्ट - डांस दीवाने 3 और कई फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके निशांत भट्ट को मेकर्स हर हफ्ते 1.2 लाख रुपये की फीस दे रहे हैं.
Published at : 15 Aug 2021 10:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
























