बिग बॉस 19 से लेकर इंडियन आइडल 16 तक, टीवी पर ये रियलिटी शोज कर रहे हैं राज
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से दर्शकों को एंटरटेन करता आया है और फैंस का फेवरेट भी रहा है.
यह शो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और जियो हॉटस्टार पर ऑनलाइन देखा जा सकता है. दर्शक हर रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर या 9 बजे जियो हॉटस्टार पर इसका नया एपिसोड देख सकते हैं. शो में सेलेब्रिटी इंटरैक्शन, सरप्राइज और वीकली एलिमिनेशन जैसे मजेदार ट्विस्ट हमेशा दर्शकों को जोड़े रखते हैं.
लाफ्टर शेफ सीजन 3 दर्शकों को हंसी और मजेदार कुकिंग चैलेंजेस से एंटरटेन करने के लिए तैयार है. शो में इस बार अली गोनी, कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, ईशा मालवीय और गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी के शामिल हैं . यह शो पति, पत्नी और पांगा की जगह 22 नवंबर 2025 से शुरू होगा. इसे हर वीकेंड रात 9 से 9:30 बजे कलर्स टीवी पर देखा जा सकेगा और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम भी किया जा सकेगा.
पति, पत्नी और पंगा जोड़ियों का रियलिटी चेक एक ऐसा शो है जो कपल्स के रिश्तों और उनकी चुनौतियों को दिखाता है. यह शो 2 अगस्त 2025 से शुरू हुआ है और हर रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर आता है. इसके एपिसोड्स को ऑनलाइन जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है. इस रियलिटी शो में कपल्स अलग-अलग टास्क और चैलेंजेस का सामना करते हैं, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ रिलेटेबल कंटेंट भी मिलता है.
अमिताभ बच्चन एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति 17 के होस्ट के रूप में लौट आए हैं. यह शो ज्ञान और मनोरंजन का शानदार मेल है. दर्शक इसे सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकते हैं.
इसके सभी एपिसोड सोनी लिव ऐप पर भी देखे जा सकते हैं. शो में दिलचस्प सवालों के साथ कई इमोशनल और प्रेरणादायक कहानियां देखने को भी मिलती हैं.
इंडियन आइडल सीजन 16 यादों की प्लेलिस्ट में इस बार कई टैलेंटेड सिंगर्स अपने हुनर से सबका दिल जीत रहे हैं. यह सीजन 18 अक्टूबर 2025 से शुरू हुआ है और हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आता है. इसके सभी एपिसोड सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं. इस बार शो के जज हैं श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह.