खुद को ऐश्वर्या राय से ज्यादा सुंदर बताने वाली तान्या मित्तल की 10 तस्वीरें
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का एक पुराने वीडियो काफी चर्चा में हैं जिसमे वे ऐश्वर्या राय से ज्यादा सुंदर होने की बता कर रही है. तान्या का कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत से खुद को निखारा और मिस एशिया का क्राउन जीता, जो भारत ने 12 साल बाद अपने नाम किया था. तान्या के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजाक बना रहे हैं और उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से करने को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
बिग बॉस 19 में नज़र आ रहीं तान्या इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रही हैं. सलमान खान के शो का हिस्सा बनने के बाद से वह लगातार चर्चा में हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उनका नाम चर्चा का कारण बना हो. इससे पहले भी वह कुंभ मेले में दिए बयानों की वजह से लाइमलाइट में आ चुकी हैं.
शो में तान्या अपनी शानो-शौकत और अलग स्टाइल को लेकर जानी जा रही हैं. कुछ दर्शक उन्हें पसंद करते हैं तो कई उन्हें फेक मानते हैं. इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती हैं— “मैं ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत हूं और ये मैं सबको बताती भी हूं.”
तान्या ने बताया कि जब वह ऐसा कहती थीं तो उनकी मां को लगता था कि उनके दिमाग में कुछ गड़बड़ है. वह अपने बनिया परिवार का ज़िक्र करते हुए कहती हैं कि वहां लड़कियों पर कई कड़े नियम थे.
शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर न जाना से लेकर मोबाइल पर लड़कों से बातचीत न करना और खाना बनाने के अलावा और कुछ न सीखना.
इन सबके बावजूद तान्या ने खुद को निखारने की ठानी और एक नई जर्नी शुरू की. इसी सफर ने उन्हें मिस एशिया का क्राउन दिलाया, जिसे भारत ने करीब 12 साल बाद जीता.
पढ़ाई को लेकर तान्या ने कहा कि वह केवल 12वीं पास हैं और उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा नहीं किया.
हालांकि सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को लेकर जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है। खासकर उनके ऐश्वर्या राय से ज्यादा सुंदर कहने पर लोग ताने कस रहे हैं.
उनके कमेंट्स सेक्शन मे किसी ने लिखा कि उनकी मां सही कहती थीं कि उनके दिमाग में कुछ दिक्कत है. ऐसे कई कमेंट्स से उनका कमेंट सेक्शन भरा हुआ है.
इस वक्त तान्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग तरीके से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.