Bigg Boss 18: जुडवां बच्चों से पहले दो बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं ‘बिग बॉस 18’ की ये कंटेस्टेंट, शो में रोते हुए बताया दर्द
दरअसल अविनाश से लड़ाई के बाद घर में सारा खान काफी निराश दिखी और रोते हुए भी नजर आई. इसी दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वो अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर शो में आई है.
सारा ने बताया कि वो अब जुड़वा बच्चों की मां है, लेकिन इससे पहले वो 2 बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं. उन्होंने बताया कि, ‘यहां तक पहुंचने के हमने कड़ी मेहनत की है. इसकी वजह से अपनी पर्सनल लाइफ के लिए वक्त नहीं मिलता है.’
सारा ने कहा कि, ‘जब मेरा दो बार मिसकैरेज हुआ उस वक्त अरफीन को लंदन से इंडिया जाना पड़ा क्योंकि उनका सेमिनार था 500 लोगों के साथ. इसलिए मैंने उन्हें जाने के लिए कहा’
वही शो में वाइफ सारा को देखकर अरफीन खान भी फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए. वहीं शिल्पा से बात करते हुए सारा ने ये भी कहा कि, ‘बार-बार हमें कहा जाता है कि हम माइंड कोच हैं, तो क्या हम बिग बॉस का गेम नहीं खेल सकते हैं?
बता दें कि अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा एक्टर ऋतिक रोशन के लाइफ कोच हैं. जो इन दिनों बिग बॉस 18 में हैं.
वहीं अरफीन और सारा के अलावा इस सीजन में टीवी की कई बड़े सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया है, शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था.
बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं.