Bhumi Pednekar की दिवाली पार्टी में छाईं सुहाना और न्यासा, रकुल प्रीत का दिखा ग्लैमर अवतार
बॉलीवुड से लेकर टीवी तक दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. बॉलीवुड में इस साल दिवाली को लेकर एक के बाद एक कई पार्टी हो रही है. सेलेब्स के बीच दिवाली का गजब का क्रेज है. आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, रमेश तौरानी के बाद अब एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने दिवाली की पार्टी रखी है.
भूमि पेडनेकर की दिवाली पार्टी में सितारों की अच्छी महफिल सजी नजर आई. जिसमें बी टाउन के कई सेलेब्स पहुंचे. पार्टी में भूमि की बहन समीक्षा भी बेहद ही खूबसूरत लगीं.
भूमि पेडनेकर की दिवाली पार्टी में रकुल प्रीत सिंह का गजब का लुक देखने को मिला है.
रेड कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहने रकुल पार्टी में जैकी भगनानी संग पोज़ देती दिखी हैं.
वहीं पर्पल कलर की मैचिंग की ड्रेस पहन राजकुमार राव और पत्रलेखा का दिवाली लुक भी बेहद खूबसूरत लगा.
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान एक बार फिर साड़ी पहने दिवाली पार्टी में पहुंचीं.
वहीं अजय देवगन की बेटी न्यासा भी भूमि पेडनेकर की दिवाली पार्टी में पहुचीं. पार्टी में न्यासा एथनिक लुक में काफी सुंदर लगीं.
डीप नेक वी शेप ब्लाउज पहने रकुल प्रीत सिंह के दिवाली लुक ने फैन्स की धड़कनें तेज कर दीं हैं.