Bhoot Unkle के ये किरदार याद हैं? जानिए 19 सालों में कितनी बदल गई इस हॉरर-कॉमेडी की स्टार कास्ट
मल्टी स्टारर फिल्म भूत अंकल 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों का प्यार मिला था. अब 19 साल बाद इसके किरदारों में काफी बदलाव आया है. किसी ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया तो कोई आज अपनी सक्सेस एंजॉय कर रहा है. जानिए बहुत अंकल के स्टार कास्ट का अपडेट.
जैकी श्रॉफ ने बहुत अंकल में लीड रोल प्ले किया था और वो बहुत अंकल के किरदार में ही नजर आए थे. 19 सालों बाद भी अभिनेता एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है और अपने परफॉर्मेंसेस से ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं.
इस फिल्म में श्याम नाम का अनाथ बच्चा भी नजर आया था. इस किरदार ने भूत अंकल के साथ मिलकर अपने शहर को विलेन से बचाया था. श्याम का किरदार देव कांटावाला ने निभाया था. इसके बाद एक्टर के वीर जारा जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया. अब देव कांटावाला एक प्रोडक्शन कंपनी के मार्केटिंग हेड हैं.
शीना बजाज को भी इस फिल्म में अहम रोल निभाते देखा गया था. उन्होंने बहुत अंकल में गीता का किरदार निभाया जो कि अपने माता-पिता के साथ एक छोटे शहर हरि नगर में रहने आई थी और वहीं उनकी दोस्ती श्याम से हुई. इतने साल बाद अब शीना बाजाज एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस बन गई हैं. उन्होंने रोहित पुरोहित संग शादी की है और अब अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाली हैं.
रसिका जोशी को भूत अंकल में श्याम की मामी के कैरेक्टर में देखा गया था. फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव था जो अक्सर श्याम को सताते रहती थी. इसके बाद भी उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन 7 जुलाई 2011 को रसिका जोशी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
कृष्णकांत गोस्वामी ने फिल्म में टिंगू का किरदार निभाया था. उन्होंने कई हिट फिल्मों और सीरियल में अपने एक्टिंग का जादू बिखेरा है. अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब केके गोस्वामी ने भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख किया है और वहां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
अखिलेंद्र मिश्रा भी भूत अंकल में नेगेटिव रोल में नजर आए थे. उन्होंने MLA का किरदार निभाया था. आज भी वो फिल्मी पर्दे पर सक्रिय हैं और अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस को एंटरटेन करते हैं.