Bhool Chuk Maaf एक्ट्रेस ने सिर्फ हिंदी ही नहीं, अलग-अलग भाषाओं में भी की हैं ये शानदार फिल्में
बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने पिछले साल 2024 में फिल्म बेबी जॉन में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में वामिका के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी थे. वामिका ने इस फिल्म में तारा नाम की एक हिम्मत वाली महिला का किरदार निभाया है.
वामिका ने तू मेरा 22 मैं तेरा 22 नाम की भी फिल्म की है, जो पंजाबी भाषा में बनी है. यह एक मजेदार पंजाबी कॉमेडी फिल्म है जिसमें वामिका लीड रोल में थीं.
गोधा एक स्पोर्ट्स मलयालम ड्रामा फिल्म है, जिसमें वामिका ने एक रेसलर का किरदार निभाया है. एक्ट्रेस की मेहनत और दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
निक्का जैलदार एक पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसमें वामिका ने एक सु्ंदर और सादगी से भरा किरदार निभाया है.
खुफिया एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जो विशाल भारद्वाज द्वारा बनाई गई है. वामिका ने इसमें रहसमई और इंटेंस किरदार निभाया है
मलाई नेरथु मयाक्कम एक तमिल रोमांटिक फिल्म है, जिसमें वामिका ने अलग ही अंदाज में एक्टिंग की है. इस फिल्म में कपल के रिश्ते और बदलते जज्बातों को दिखाया गया है. लोगों ने इसमें वामिका की एक्टिंग की खूब तारीफ की .
ग्रहण एक इमोशनल और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज है. वामिका ने इसमे पत्रकार का किरदार निभाया है जो 1994 के दंगों की सच्चाई खोजती है.