Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Launch: कार्तिक आर्यन संग शॉर्ट रेड ड्रेस में बाइक पर कियारा ने ली धमाकेदार एंट्री, सामने आईं ये तस्वीरें
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 2' के ट्रेलर लॉन्च पर बेहद खास अंदाज में नजर आए.
यह फिल्म अक्षय कुमार की 2007 की रिलीज भूल भुलैया 2 की बहुप्रतीक्षित अगली कड़ी है और इसमें तब्बू भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते हैं कार्तिक और कियारा इवेंट के लिए मोटरसाइकिल पर पहुंचे और दोनों काफी स्टाइलिश नजर आए.
वहीं, कियारा रेड जैकेट के साथ प्लंजिंग नेकलाइन के साथ रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही थीं.
कार्तिक ने जैकेट और ट्राउजर के साथ ब्राउन कलर की लूज फिटेड टी-शर्ट को चुना था. उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेज के साथ अपने लुक को पूरा किया.
दोनों को भूल भुलैया 2 के गेट के आगे अपनी बाइक के साथ खुशी से पोज देते देखा गया.
फिल्म में कार्तिक आर्यन की कॉमिक टाइमिंग शानदार दिख रही है. वहीं तबू, कियारा, राजपाल यादव जैसे स्टार्स भी स्क्रीन पर अच्छे दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 20 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.