Bhagyashree Birthday Special: शाही महल सा खूबसूरत दिखता है एक्ट्रेस भाग्यश्री का ये तीन मंजिला घर, इंटीरियर देख आप भी करेंगे तारीफ
भाग्यश्री ने बॉलीवुड में डेब्यू सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से किया था. इस फिल्म में उनकी मासूमियत ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था.
एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर बिजनेसमैन हिमालय दसानी से शादी की थी. एक्ट्रेस इन दिनों मुंबई के पारले इलाके के एक लग्जरी घर में रहती हैं.
भाग्यश्री का ये घर तीन मंजिला है. जिसे बहुत ही बेहतरीन इंटीरियर के साथ तैयार किया गया है.
ये घर का गार्डन एरिया है, जो काफी ज्यादा बड़ा है. इसे कई तरह पेड़-पौधों के साथ डेकोरेटिव समाना से भी सजाया गया है.
बात करें घर के फ्लोरिंग की तो कुछ जगह पर इसमें मार्बल, तो कुछ जगह पर वुडन वर्क का यूज किया गया है.
ये एक्ट्रेस के घर का बड़ा सा लिविंग रूम है. जहां रेड कलर का एक शाही सोफा लगा हुआ है. जो रूम की खूबसूरती और बढ़ा रहा है.
भाग्यश्री ने अपने बेडरूम के लिए बहुत ही सोबर और क्लासी रंगो को चुना है. जहां उन्हें काफी सुकून मिलता है.
एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का खासा ख्याल रखती हैं. यही वजह है कि आपको उनके घर में एक जिम भी देखने को मिलेगा.