क्यों Varun Dhawan के भाई ने एक के बाद एक जड़े थे छह थप्पड़...ऐसा क्या करते पकड़े गए थे स्टार ?
वरुण धवन नई पीढ़ी के एक्टर्स में अच्छा खासा नाम हासिल कर चुके हैं. वरुण धवन को फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री किए कुछ ही साल हुए है और कई हिट फिल्मों के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शामिल भी हो चुके हैं. साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से करियर की शुरुआत करने वाले वरुण अपने एक्टिंग स्किल्स को साबित कर चुके हैं. बावजूद इसके क्यों वरुण ने अपने भाई रोहित धवन से 6 तमाचे खाए थे. चलिए जानते हैं
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने अपने दम पर अपना एक्टिंग करियर स्थापित किया है. बॉलीवुड में वैसे तो वरुण को चॉकलेटी हीरो की पहचान हासिल हुई है लेकिन वो एक्शन से लेकर सीरियस तक हर किरदार में खुद को साबित कर चुके हैं. डेविड धवन के दो बेटों में वरुण छोटे हैं और उनके बड़े भाई का नाम रोहित धवन है. आज दोनों भाइयों का एक ऐसा किस्सा बताते हैं जब रोहित ने वरुण को जमकर पीटा था.
दरअसल इस किस्से के बारे में एक खुद वरुण धवन ने एक शो के दौरान जिक्र किया था. इस दौरान अनुपम खेर और वरुण के पिता डेविड धवन भी शो में मौजूद थे. वरुण ने बताया कि वो एक बार एक लड़की के साथ कमरे के अंदर थे तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया. मेरे साथ मौजूद लड़की ने आकर बताया कि बाहर मेरा भाई है. ये सुनकर मेरी रूह कांप गई थी.
वरुण धवन ने आगे बताया कि जैसे ही हमने दरवाजा खोला और कमरे से बाहर आए, रोहित ने मेरे गाल पर एक जोरदार तमाचा जड़ दिया. वरुण धवन ने बताया कि हम चलने लगे और जैसे ही दूसरे फ्लोर पर पहुंचे तो भाई ने एक और जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया. मैं काफी डर गया और मैंने भाई से रिक्वेस्ट की थी कि ये सब मम्मी-पापा के सामने मत कहना.
इसके बाद वरुण धवन बताते हैं कि जैसे ही हम अलगे फ्लोर पर गए तो रोहित ने मुझे एक और थप्पड़ रसीद कर दिया. वो हर फ्लोर पर एक जोरदार थप्पड़ मारते जा रहे थे. छह फ्लोर पर आते-आते उन्होंने मुझे छह थप्पड़ रसीद कर दिए थे. मुझे लगा कि भाई ने इतना मारा है वो अब घर पर नहीं बताएगा, लेकिन घर पहुंचते ही उसने सारी बात मां-पापा को बता दी.
वरुण धवन ने इस किस्से के बारे में आगे बताया कि भाई घर जाकर बोला कि ये मेरा नाम खराब कर रहा है. इसके रूम के अंदर लड़की थी. मैंने कहा क्या नाम खराब किया और तू मेरे से बस चार साल ही तो बड़ा है.
दरअसल वरुण धवन अपने बाई रोहित धवन की फिल्म ‘ढिशूम’ में जॉन अब्राहम के साथ काम भी कर चुके हैं. इसके अलावा वरुण ने अपने पिता डेविड धवन की फिल्मों ‘मैं तेरा हीरो’, ‘कुली नंबर-1’ और ‘जुड़वां-2’ की रीमेक में भी काम किया है. हाल ही में जाह्नवी कपूर के साथ ‘बवाल’ में नजर आए थे.