Ganesh Chaturthi 2022: बप्पा पर जब-जब चढ़ा बॉलीवुड का रंग, इन-इन आइकॉनिक कैरेक्टर में आए नजर
बाहुबली भी सुपर डूपर हिट साबित हुई थी. ऐसे में मूर्तिकार फिल्म के एक सीन से काफी इंस्पायर हुए और उन्होंने प्रभास के लुक का बाहुबली गणेशा तैयार कर दिया.
बाजीराव मस्तानी फिल्म ब्लाकबस्टर साबित हुई थी. ऐसे में मूर्तिकारों ने बाजीराव के स्ट्रांग कैरेक्टर को दिखाते हुए बाजीराव गणपति तैयार कर दिया था.
मक्खी फिल्म को दर्शकों का बहुत ही ज्यादा प्यार मिला था. ऐसे में मूर्तिकारों ने मक्खी के अवतार में ही बप्पा को बना दिया था.
पुष्षा फिल्म का क्रेज अभी भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में मूर्तीकार कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने भी गणेशा को अल्लू अर्जुन के आइकॉनिक पोज में बना दिया.
रोबोट के एक सीन से एंस्पायर होकर मूर्तिकारों ने रोबोट गणेशा बना दिया. इस गणेशा के हाथों में अस्त्र-शस्त्र का भंडार देखने को मिला.
RRR फिल्म से रामचरण के इस लुक से इंस्पायर होकर मूर्तिकार ने गणेशा को ऐसा ही लुक दे दिया. इस गणपति के मूर्ति को इस साल खूब पसंद किया जा रहा है.