Bads Of Bollywood Screening: माधुरी दीक्षित की खूबसूरत तस्वीरें, 58 साल की एक्ट्रेस के ग्लैमर के आगे काजोल भी लगीं फीकी
बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल काजोल और अजय देवगन भी पहुंचे थे.
इस दौरान काजोल और अजय देवगन काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखे.
काजोल इस दौरान ब्लैक कलर के स्लीवलेस टॉप के साथ ल़ॉन्ग ब्लू कलर की स्कर्ट में काफी स्टनिंग लग रही थीं.
काजोल ने अपने बालों की पोनी बनाई हुई थी और मेकअप को सटल रखा था. वहीं अजय देवगन ब्लैक टी शर्ट के साथ ग्रे पैंट-कोट में काफी डैशिंग लग रहे थे.
काजोल और अजय ने एक साथ जमकर पोज दिए और पैप्स के लिए तस्वीरें क्लिक कराईं.
वहीं बैड्स ऑफ बॉलीवुड की प्रीमियर नाइट में माधुरी दीक्षित का काफी ग्लैम अंदाज दिखा. माधुरी के लुक के आगे काजोल फीकी साबित हुईं.
माधुरी इवेंट में अपने पति डॉ श्री राम नेने के साथ पहुंची थीं. लुक की बात करें तो माधुरी ने ऑफ शोल़्डर प्रिंटेड आउटफिट पहना था और वे काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
वहीं धक धक गर्ल माधुरी के पति डॉ नेने इस दौरान ब्लैक पैंट सूट में काफी डैशिंग लग रहे थे. इस दौरान दोनों ने पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.