उम्र ही नहीं, पैसे के मामले में भी वाइफ कैटरीना कैफ से काफी पीछे हैं विक्की कौशल! नेटवर्थ में है जमीन-आसमान का फर्क
विक्की कौशल की उम्र 36 साल है. वहीं कैटरीना कैफ 41 साल की हैं. यानी एक्ट्रेस अपने पति से उम्र में पांच साल बड़ी हैं.
उम्र के साथ-साथ नेटवर्थ के मामले में भी कैटरीना विक्की से काफी आगे हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक जहां विक्की कौशल कुल 41 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, तो वहीं कैटरीना कैफ की नेटवर्थ 224 करोड़ रुपए है.
विक्की कौशल के पास जुहू के राजमल में समुद्र के सामने एक आलीशान फ्लैट है. जिसमें वे कैटरीना से शादी के बाद शिफ्ट हुए थे. इससे पहले विक्की अंधेरी के एक फ्लैट में अपने पेरेंट्स के साथ रहते थे. इसके अलावा विक्की के पास एक पेंटहाउस और कई और फ्लैट भी हैं.
एक्टर के पास कई कारें और बाइक भी उनके लग्जीरियस कलेक्शन में मौजूद हैं. इनमें एक रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी, एक मर्सिडीज-बेंज जीएलई, एक बीएमडब्ल्यू 5जीटी और एक रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो फीस के मामले में भी विक्की कौशल कैटरीना से पीछे हैं. विक्की ने अपनी फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए 10 करोड़ रुपए वसूले थे.
वहीं कैटरीना कैफ का शुमार भारत की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में होता है. वे एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए से 21 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं.
वर्कफ्रंट पर बात करें तो विक्की कौशल फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में दिखाई देंगे.