In Pics: महल से कम नहीं है Ayushmann Khurrana का सुपर लग्जरी होम, जानिए बार, सिंगिंग रूम के अलावा क्या खास है मौजूद?
आयुष्मान का घर किसी खूबसूरत महल के जैसा है. इस घर का हर हिस्सा ना सिर्फ बेहद स्टाइलिश और लेविश है बल्कि इसकी खूबसूरती देखकर मन खुश हो जाता है.
घर के लिविंग रूम की बात करें तो यहां सटल बीज कलर का फर्नीचर घर को कोजी लुक देता है. वहीं एथनिक कुशन कवर शानदार लाइटिंग लिविंग रूम में जान डाल देते हैं.
एक्टर का ये आलीशान घर करीब 4,000 स्कवॉयफुट में फैला हुआ है. जिसके अंदर सात खूबसूरत बेडरूम मौजूद हैं.
आयुष्मान खुराना ने अपने घर का इंटीरियर व्हाइट कलर्ड थीम पर रखा है. फ्लोरिंग से लेकर छत तक ब्राइट टेक्सचर पर काम किया गया है. साथ ही दीवारों पर सजे आर्टवर्क घर के लिविंग स्पेस को और सुंदर बनाते हैं.
इस घर में ब्लैक एंड व्हाइट बार टेबल और साथ में हाई चेयर्स एक बढ़िया एंबिअंस देती हैं. इसके अलावा वॉल क्लॉक और स्लिक वाइन रैक इस बार एरिया को कंपलीट करते हैं.
घर का एक खास हिस्सा है इसकी बालकनी. यहां पूरा परिवार काफी बड़े स्पेस में क्वालिटी टाइम बिता सकता है. साथ ही यहां से शहर का खूबसूरत व्यू भी मिलता है.
आयुष्मान खुराना एक सिंगर भी हैं और अपनी इस हॉबी के लिए एक्टर ने घर के अंदर ही एक सिंगिंग रूम भी तैयार कराया है. साथ ही यहां रखे पियानो पर अक्सर आयुष्मान अपनी फेवरेट धुन बजाते सुनाई देते हैं.