Photos: एयरपोर्ट पर फैमिली के साथ स्पॉट हुए आयुष्मान खुराना, डेनिम शॉर्ट में कूल दिखीं वाइफ ताहिरा कश्यप
ABP Live | 23 Jan 2023 08:58 AM (IST)
1
'एन एक्शन हीरो' स्टार आयुष्मान एयरपोर्ट पर फैमिली के साथ नजर आये, उनकी पत्नी ताहिरा डेनिम शॉर्ट में बेहद कूल में नजर आईं.
2
ताहिरा जहां ब्लू डेनिम और टी शर्ट पहने कैजुअल लुक में थीं वहीं आयुष्मान ने ब्लैक हुडी और ट्राउजर कैरी किया हुआ था.
3
आयुष्मान इस फैमिली आउटिंग में जल्दबाजी में जाते हुए दिखे.
4
हाल में फिल्म 'डॉक्टर जी' से वाहवाही लूटने वाले आयुष्मान एयरपोर्ट पर बच्चों का हाथ थामे जा रहे थे.
5
हालांकि, ज्यादातर लोगों का ध्यान ताहिरा के स्टाइलिश लुक पर था, ताहिरा इस अंदाज में काफी कूल दिख रही थीं.