Ram Mandir: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में दिखा बॉलीवुड का क्रेज, एक्टर्स संग सेल्फी लेते दिखे लोग, देखें तस्वीरें
राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए. इस दौरान फैंस में बी सेलेब्स को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला.
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में अनुपम खेर फैंस के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं.
इस दौरान अनुपम खेर ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और उनके साथ जमकर सेल्फी ली.
वहीं एयरपोर्ट पर इन सितारों का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इस दौरान जैकी श्रॉफ की भी वहां मौजूद फैंस वीडियो बनाते दिखे और कछ फैंस एक्टर के साथ बातचीत करते भी दिखे.
इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी ट्रेडिशनल अवतार में पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने ना सिर्फ पैपराजी को पोज दिए बल्कि फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई.
साउथ सुपरस्टार धनुष भी राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में फैंस के बीच घिरे हुए नजर आए.
वहीं फैंस के अलावा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे सेलेब्स भी एक दूसरे के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए.
राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, शिल्पा शेट्टी, अनुपम खेर जैसे कई दिग्गज सितारे शामिल हुए.