Bollywoood Kissa: बिकिनी की वजह से फिल्म से बाहर हो गई थी अक्षय-आमिर संग काम कर चुकी ये एक्ट्रेस, आज इस हाल में बिता रही लाइफ
90 के दशक में आयाशा जुल्का का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार था. जिन्होंने उस वक्त आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज एक्टरों के साथ हिट फिल्में देकर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया था. लेकिन फिर अचानक एक्ट्रेस के करियर की नैया डोलने लगी और वो इंडस्ट्री से गायब हो गई.
इसके पीछे की वजह का खुलासा आयशा ने कुछ सालों पहले ही किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें कई हिट फिल्में ऑफर हुई थी. जिसके लिए एक्ट्रेस ने ना कर दिया. इसमें एक ‘रोजा’ और एक ‘प्रेम कैदी’ भी थी.
आयाशा ने बताया था कि रोजा को उन्होंने डेट्स की कमी की वजह से मना किया. जबकि रामा नायडू की फिल्म ‘प्रेम कैदी’ के इनकार के पीछे कुछ और वजह थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि उस फिल्म के इंट्रोडक्शन सीन में उन्हें बिकिनी पहनने के लिए कहा गया था. लेकिन वो उसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. इसलिए उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी. इसके बाद आयाशा ने धीरे-धीरे एक्टिंग से ही दूरी बना ली.
आयशा जुल्का भले अब एक्टिंग में सक्रिय ना हो लेकिन अक्सर एक्ट्रेस बॉलीवुड पार्टियों औऱ अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होती रहती हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो आयाशा ने साल 2003 में समीर वशी से शादी की थी. अब एक्टिंग से दूर एक्ट्रेस एक सैमरॉक डेवलेपर्स नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी संभाल रही हैं.इसके अलावा उनका गोवा में एक रिसॉर्ट बी है.